- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
फिल्म इंदू की जवानी से “दिल तेरा” गाना आज हुआ रिलीज़
रेट्रो लुक में दिखे कियारा आडवाणी और आदित्य सील।
आज याने गुरुवार ३ दिसंबर को इंदू की जवानी का दूसरा गाना ” दिल तेरा ” रिलीज़ हुआ है। इस गाने में कियारा और आदित्य सील रेट्रो अवतार में नजर आये है। सदी के लोकप्रिय अभिनेत्री और अभिनेताओं की झलक आदित्य और कियारा मैं देख प्रशंसक खूब तारीफ और चर्चा करते नज़र आ रहे है।
निर्देशक अबीर सेनगुप्ता कहते है कि, मैं हिंदी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूँ , हमारे सिनेमा जगत को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली पुरानी फिल्मों से मेरा खास लगाव है। इस गाने के जरिये मैं पिछली सदी के छठे दशक से लेकर नौवे दशक तक के सिनेमा के प्रति अपने लगाव और जूनून को प्रदर्शित करना चाहता था। इसीलिए हमने इस गाने के लिए कियारा और आदित्य को कुछ फिल्मों के आइकोनिक लुक में दिखाया है।
स्टाइलिस्ट शीतल शर्मा का कहना है कि गानेमें जहा आदित्य को अलग अलग दशकों के अभिनेता कि तरह स्टाइल किया गया है , वहीं कियारा को शर्मीला टैगोर , ज़ीनत अमान, परवीन बाबी उर्मिला मातोंडकर का आइकोनिक स्टाइल दिया गया है।
इंदू कि जवानी फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रायन स्टीफंस (इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट) ने किया है।
अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित , कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ द्वारा अभिनीत यह फिल्म ११ दिसंबर को सिनेमाघरोंमे रिलीज़ होगी।