- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्रणति राय प्रकाश और अर्जुन रामपालकी ये ऑन सेट तस्वीर मचा रही है बवाल !
“लव आज कल 2” और “फॅमिली ऑफ़ ठाकुरगंज” से प्रसिद्धि प्राप्त करने वाली अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश के लिए २०२०, ख़फ़ी अच्छा रहा, उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था,”मनफोदगंज की बिन्नी” वेब सीरीज से अपने चुलबुले अंदाज़ में सभी दर्शको को अपनी ओर आकर्षित किया है।
वह वर्तमान में ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज, सुयश वाधवकर द्वारा निर्देशित ” कार्टेल ” की शूटिंग कर रही है जिसके लिए वो बहुत अधिक चर्चा में हैं। इस सीरीज में, प्रणति मुख्य भूमिका में ऋत्विक धनजानी, सुप्रिया पाठक, और तनुज विरवानी जैसे कलाकार के साथ नज़र आ रही हैं।
प्रणति राय प्रकाश सोशल मीडिया में ख़फ़ी ज्यादा एक्टिव है और आये दिन वो अपने बारें में कई वीडियोस और पिक्चर अपने फेन्स के साथ शेयर करती रहती है। हालही में प्रणति ने बॉलीवुड हंक अर्जुन रामपाल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, उन्होंने कैप्शन दिया है, “सस्पेंस सस्पेंस!
थोड़ा सा सेल्फी सेशन हैंडसम अर्जुन रामपाल के साथ ! दोनों इस पिक्चर में ख़फ़ी क्यूट लग रहे है। लेकिन अभी तक ये नहीं क्लियर हुआ है की ये कौनसे सेट से ली गयी सेल्फी है। लेकिन हम ये जरूर कह सकते है की बहुत ही जल्द बड़ा खुश धामल होने वाला है और एक बाड़ी खबर सुनने में आ सकती है।
प्रणति राय प्रकाश ने इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘लव आज कल 2’ में नज़र आ चुकी प्रणति ने अपनी बॉलीवुड में करियर की शुरुआत फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ से जिमि शेरगिल के साथ की थी।अभिनेत्री को आखिरी बार वेब सीरीज “मैनफोडगंज की बिन्नी” में “बिन्नी” की भूमिका में देखा गया था। और वे बहुत जल्द ऑल्ट बालाजी के नए वेब शो ‘कार्टेल’ में ऋत्विक धनजानी के साथ नज़र आएँगी।