हिंदी भाषा से हमारा पारिवारिक जुड़ाव रहा है: कृष्णा भरद्वाज

हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमे इसपर गर्व होना चाहिए, शायद इसी बात को ध्यान में रखकर ही देश में पहली बार 14 सितंबर 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया था. दरअसल राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी.

सोनी सब के मशहूर शो तेनाली रामा के रामा यानी ने हिंदी दिवस के मौके पर कहा कि हिंदी से उनका एक पारिवारिक लगाव है क्योंकि पापा हिंदी में पीएचडी हैं तो उन्होंने घर पर भी हमेशा शुद्ध हिंदी का ही इस्तेमाल किया। अपने लिए हिंदी दिवस की महत्वता बताते हुए उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते हमें इस दिन पर गर्व होना चाहिए।

वही भारत में इसके इस्तेमाल को लेकर कृष्णा का मानना है कि भारत में अभी भी हिंदी को बहुत ज्यादा बढ़ावा देने की जरुरत हैं। जबकि अपने शो तेनाली रामा में रामा के किरदार के रूप में हिंदी में बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मैं बचपन से ही इस शो की तैयारी कर रहा था । क्योंकि जिस तरीके के हिंदी भाषी परिवार से मैं आता हूं, उसकी बदौलत मुझे अपने किरदार में किसी तरह की भाषाई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

इसके अलावा हिंदी दिवस से जुड़ी अपनी बचपन की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्कूल में सभी भाषाओं की प्रतियोगिता में हिस्सा लेता था और सभी में प्रथम आता था, जिस कारण मुझे कई बार केवल 4 प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए ही बोला जाता था।

Leave a Comment