महिलाओं द्वारा किया गया ऋषि पंचमी का उद्यापन

इंदौर. अग्रसेन सेवा संगठन धार्मिक गतिविधियों की श्रंखला में नारनोली धर्मशाला में ऋषि पंचमी का सामुहिक उद्यापन हुआ।
संरक्षक राजेश उषा बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचमी व्रत का महिलाओं में बड़ा ही महत्व है और इसका उद्यापन पुरातव व धार्मिक कार्य में से एक है. संस्थापक शीतल संजय तोड़ीवाला ने बताया कि उद्यापन कार्यक्रम 251 पंडितों के सान्निध्य में मण्डल पूजन से प्रारंभ किया गया.
तत्पश्चात ऋषियों का पूजन एवं कथा वाचन हुआ. उसके बाद हवन की आहुतियां सामूहिक रूप से अर्पित की गई. ऋषि पंचमी का व्रत रजोधर्म के आरंभ से होता आ रहा है एवं रोज निवृत्ति के बाद इसका उद्यापन होता है.
संस्थापक रितु मित्तल व सुधीर बांका ने बताया कि विद्याधाम, वैष्णवधाम व अखंड धाम सहित रामकमल रेसिडेंसी स्थित शिव मंदिर के ब्राह्म्णों का पूजा कर उन्हें भेंट दी गई। इस व्रत में ब्रह्मचारी ऋषियों के पूजन का विशेष महत्व रहता है। जिसका संस्थान द्वारा पूरा ध्यान रखा गया.
संयोजक अंकुर अग्रवाल व गोपाल मित्तल ने जानकारी दी कि उद्यापन करने वाली सभी महिलाओं से समवेत स्वर में इस धार्मिक आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि यह कार्यक्रम पूर्ण विधिविधान से किया गया।
इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल रामपिपल्या ने पंडित शीतल शर्मा का तिलक करते हुए उन्हें बधाई दी।

Leave a Comment