- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
कोरोना संक्रमण रोकने जोनल अधिकारी ने मास्क के साथ फूल देकर दी समझाइश
एक मास्क अनेक जिंदगी” और रोको टोको अभियान” के अंतर्गत निगम ने मास्क का किया वितरण
इंदौर. एक मास्क अनेक जिंदगी” और रोको टोको अभियान” के अंतर्गत नगर निगम ने मास्क का वितरण किया। इस दौरान जोनल अधिकारी ने मास्क के साथ फुल देकर समझाइश भी दी।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शासन द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी और रोको टोको अभियान के अंतर्गत निगम के समस्त जोनल अधिकारी द्वारा अपने-अपने जोनक्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको टोको अभियान चलाया गया.
इसमें मुख्य मार्गो और चौराहों पर जिसमें राजवाड़ा, मालवा मिल, रीगल चौराहा, परदेसी पुरा, कालानी नगर, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलासिया चौराहा, सपना संगीता चौराहा, विजय नगर चौराहा, बापट चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, मधु मिलन चौराहा, भंवरकुआं चौराहा और शहर के मुख्य स्थानों पर अभियान चलाया गया।
ऐसे नागरिक या दुकानदार जिनके द्वारा मास्क का नहीं लगाया गया था उनका अधिकतम 100 रुपए तक का स्पाट फाइन किया गया। साथ ही उन्हें निशुल्क मास्क दिए गए ! जोन क्रमांक 3 के जोनल अधिकारी अश्विन जनवदे द्वारा राजवाड़ा पर रोको टोको अभियान के अंतर्गत नागरिकों मास्क के साथ फूल भी भेंट किए गए !
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा अपील की गई कि कृपया कोरोना संक्रमण को रोकने व उसकी चेन तोड़ने के लिए मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सेनीटाइजर का उपयोग करें, साबुन पानी से बार-बार हाथ धोएं आपके स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जरूरी है ! बिना मास्क लगाए कृपया घर के बाहर नहीं निकले यह आपके साथ ही दूसरों के लिए भी बहुत जरूरी है !
इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर एनजीओ संस्थान बेसिक्स, एचएमएस के प्रतिनिधियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मास्क लगाना आदि के संबंध में समझाइश दी गई।
अभियान में रहवासियो को बताया गया कि
1. घर से बाहर निकले तो हमेशा मुह पर मास्क लगा हो।
- मास्क के सही उपयोग के बारे में बताया।
- सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
- रहवासियों को भी बताया कि कचरा डालने आये तब भी मास्क लगाकर आये।
- कचरा वाहन चालक व हेल्पर को भी बताया कि आप भी जब कचरा कलेक्ट करें तब जो मास्क लगाकर नही आये उनको बोलना है कि मास्क लगाकर आये।
एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के अंतर्गत निगम टीम द्वारा वार्ड-9 कुम्हार खाड़ी रहवासी क्षेत्र में सभी नागरिकों को मास्क उपयोग करने एंव सही तरीके से लगाने के लिए प्रेरित किया गया एंव नुक्कड़ नाटक के जरिये सभी रहवासियों को मास्क, ग्लब्ज, हैंड कैप किस प्रकार पहनना और उतारना बताया गया।