सिटी फारेस्ट पर पौधरोपण समारोह
![](https://indoremirror.in/wp-content/uploads/2018/07/agrawal-samaj-kendriy-samiti-poudhropan.jpg)
इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित सिटी फारेस्ट पर जैन समाज द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वैश्य समाजों के प्रतिनिधियों ने भी पौधे रोपे और ‘एक परिवार एक वृक्षÓ का संकल्प भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर सचिन जैन, उद्योगपति आनंद कासलीवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, प्रहलाद अग्रवाल, राजू गोयल समाधान एवं राजेश बंसल सहित विभिन्न वैश्य घटकों के प्रतिनिधि तथा महिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।