- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
उदय योजना में इंदौर बिजली कंपनी देशभर पहले स्थान पर
इंदौर. भारत सरकार के बिजली सुधार को लेकर प्रोजेक्ट उदय के माध्यम से बिजली बोर्ड व बिजली कंपनी क्षेत्र में नए कनेक्शन देने, लाइनों की क्षमता विस्तार, घाटा कम करने व बिलिंग कार्य त्रुटिरहित व अत्याधुनिक करने को लेकर किए गए कार्य में इस बार इंदौर बिजली कंपनी देशभर में पहले स्थान पर आई हैं.
इस योजना को लेकर देशभर में केंद्र सरकार ने 42 बिजली कंपनी, बोर्ड, निगम ने अपना डेटा भेजा था.
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की शाम इसकी रैटिंग सामने आई. इसमें इंदौर बिजली कंपनी देशभर में पहले स्थान पर आई हैं. यह मूल्यांकन जनवरी 18 से मार्च 18 के तीन माह में हुए कार्यों को लेकर किया गया हैं. श्री त्रिपाठी ने बताया कि उदय योजना को लेकर कंपनी के सभी 15 जिलों में विशेष प्रयास किए गए थे. सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की तत्परता व बिजली सुधार के लक्ष्य की पूर्ति से ही यह उपलब्धि अर्जित की जा सकी हैं. इधर राज्यों की सूची मप्र को देश के 32 राज्यों में 14वां स्थान मिला हैं.