- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
जो कहानी दिल छू जाए वहीं करती हूं प्रोड्यूस: दीपशिखा
इंदौर. जो कहानी सुनते हुए मेरे दिल को छू जाए और मेरी आंखें भर आए उसे फिल्म को मैं जरूर प्रोड्यूस करती है. मेरा मानना है कि फिल्में मनोरंजक भी और समाज में कोई संदेश भी दे. किसी भी कहानी को हम एक दर्शक की तरह सुनती हूं.
यह कहना है प्रोड्यूसर और उद्यमी दीपशिखा देशमुख का. उल्लेखनीय है कि दीपशिखा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के छोटे बेटे धीरज देखमुख की पत्नी हैं और दीपशिखा प्रोड्यूसर वासुभागनानी की बेटी हैं. दीपशिखा अपने आरगेनिक स्किन केयर ब्रांड लव आरगेनिक के प्रदर्शन के लिए शहर में है. वे इसे सायाजी होटल में टूट्स टू टीन एक्जीबिशन में अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी. उन्होंने अपने उत्पाद और फिल्मों से जुड़े अनुभव मीडिया से साझा किए.
उन्होंने बताया कि जब मेरा बेटा छोटा था तो उसे किसी कैमिकल से एलर्जी हो जाती थी. इसी परेशानी ने मुझे आर्गेनिक हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाने की आइडिया दिया. इसके पीछे सोच यही है कि यह चीजें किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. मां के रूप में मुझे इस तरह के उत्पाद की आवश्यकता थी तो मैंने सोचा ऐसी कई मां होंगी जा परेशान होती होगी. अब उन्हें संभवत: परेशान नहीं होना होगा. हालांकि इसे मां, उनके बच्चे और पति इस्तेमाल कर सकेंगे. यह पूरी तरह से रसायनमुक्त है.
सरबजीत की कहानी सुन भर आई थी आँखें
दीपशिखा ने बताया कि मैंने कभी सोचा नहीं था प्रोड्यूसर बनूंगी. उमंग कुमार पापा वासु भागनानी को सरबजीत की कहानी सुनाने आए थे. तब मैं और मेरा भाई जैकी भी घर पर थे. यह भाई-बहन की कहानी है. यह कहानी सुनने के बाद हमारी आंखे भर आई. जब उमंग कुमार पापा से पूछा क्या आप इसे प्रोड्यूस करेंगे तब पापा ने कहा वे हमारी राय लें. हमने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का निर्णय लिया. यह फिल्म हिट रही और हमने मदारी, तूतक-तूतक तूयिा, श्रवण, परमाणु और वैलकम टू न्यूयार्क जैसी फिल्म बनाई. हम अर्थपूर्ण सिनेमा पर काम कर रहे हैं जिससे सामाजिक मुद्दे उठाए और दर्शकों के बीच ले जा सकें. मुझे अच्छी कहानी मिली तो रणबीर सिंह और आलिया-दीपिका के साथ जरूर फिल्म बनाऊंगी. पैलेस ऑफ एल्यूज़न पर फिल्म बनाने का मौका मिला तो वो भी करूंगी.
चित्र- दीपशिखा.