- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
नगर निगम ने आड़ा बाजार से दो खतरनाक मकान हटाए
इन्दौर. शहर के खजरनाक और जर्जर मकानों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने आड़ा बाजार क्षेत्र में कार्रवाई की और 2 खतरनाक मकान हटाए.
भवन अधिकारी ओपी गोयल ने बताया कि ललित सुगंधी आडा बाजार में भवन क्रमंाक 157 व भवन क्रमांक 158 का भवन भूतल एवं 3 मंजिल के बने हुए थे, नीचे 3 दुकानें थी. दुकानदार व भवन स्वामी का विवाद चल रहा था. ये दोनों भवन जी $ 3 बने हुए थे, उक्त भवन अत्यंत ही जर्जर स्थिति में होने तथा दुघर्टना की आशंका होने पर उक्त दोनों भवनों को नगर निगम की गैंग द्वारा पोकलेन मशीन, हाईडा लिफट, जेसीबी एवं रिमूव्हल गैंग द्वारा तोडकर गिराया गया.
कार्यवाही के दौरान भवन निरीक्षक राकेश शर्मा, जितेन्द्र वर्मा, सहायक दिनेश तलनीकर, कृष्णा श्रीवास्तव, रिमूव्हल गैंग, निगम व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे.