- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
पांडे लगातार छठी बार राष्ट्रीय समिति में
इंदौर. गत दिनों गोवाहटी में स्पोट्र्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजेएफआई) की वार्षिक साधारण सभा के साथ ही अगले दो वर्षों के लिए नई समिति के चुनाव हुए, जिसमें इंदौर के विकास पांडे लगातार छठी बार र्निविरोध निर्वाचित हुए हैं.
इंदौर स्पोट्र्स राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि इस्पोरा सचिव विकास पांडे को कार्यकारणी सदस्य के रूप में चुना गया है. असम के सुबोध मल्ला बरवा अध्यक्ष तथा केरल के ए. विनोद सचिव के पद पर चुने गए है। पांडे को लगातार छठीं बार राष्ट्रीय समिति में मौका मिला है, इसके पूर्व भी वह कार्यकारणी सदस्य के अलावा विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए थे. वार्षिक सभा में अनेक अहम निर्णय भी लिए गए, साथ ही इंदौर में खेल पत्रकारों की गतिविधियों, इस्पोरा अवार्ड व अन्य आयोजनों की सराहना भी की गई। पांडे को एसजेएफआई में पुन: निर्वाचित होने पर इस्पोरा सदस्यों ने बधाई दी.