- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
भारी मात्रा में अवैध गांजा व डोडाचूरा जप्त, नारकोटिक्स शाखा की दो बड़ी सफलताएं
इंदौर. नारकोटिक्स शाखा द्वारा आपरेशन प्रहार अभियान के तहत दो बड़ी सफलताएं प्राप्त करते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजा एवं डोडाचूरा जप्त किया गया है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. नारोकोटिक्स शाखा के एडीआईजी वरूण कपूर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 3 जुलाई की रात इन्दौर में किसी पार्टी को गांजा सप्लाई करने वाले हैं. इस सूचना पर नारकोटिक्स का बल घटना स्थल पर रवाना हुआ. पुलिस दल द्वारा मोटर साईकिल पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया तथा उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 49 किलो 500 ग्राम गांजा मिला. जो मोटर साइकल पर लाया गया था. इस अवैद्य गांजे में आरोपी आशीष पिता जुगल किशोर उर्फ प्रेमसिंह मेवाड़ (20) निवासी सिहोर, अपने एक साथी भगवान सिंह पिता देवकरण सिंह भदौरिया (26) निवासी सिहोर को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी से जब्त गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 49,50,000 रू. आंकी गई.
श्री कपूर ने दूसरी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि 3 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महू-नीमच फोरलेन मंदसौर से अवैध डोडाचूरा की सप्लाई करने वाला है. उस स्थान की घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई,तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 26 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया है. जिसको विधि अनुरूप कब्जे में लेकर आरोपी अजीज खां मंसूरी पिता हुसैन खां (53) निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से जब्त डोडाचूरा की कीमत 43,000रू. की आंकी गई है.
दोनों कार्यवाही में नारकोटिक्स थाना के निरीक्षक बी.डी. त्रिपाठी, नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के निरीक्षक धर्मवीरसिंह नागर, पन्नालाल चौहान, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रूपेश शर्मा, अनिल राठौर, जितेन्द्र सोलंकी, प्रहलाद यादव, विरेन्द्र सिंह, आर. इरफान खान इत्यादि का योगदान सराहनीय एवं महत्वपूर्ण रहा.