- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
शिक्षा में योगदान देने वाले शिक्षक सम्मानित
इंदौ. पटेल कॉलेज व मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के तत्वाधान में झाबुआ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में झाबुआ क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकगण व शिक्षाविद विशेष रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र म ‘वर्तमान शैक्षणिक परिदृृृृष्य में शिक्षकों का योगदानÓ विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया जिस पर उपस्थित सभी शिक्षाविदों ने अपने विचार प्रस्तुत किये.
समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देनें वाले झाबुआ क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक शिक्षकों को शाल श्रीफल प्रशस्ति प़त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन के दौरान निदेषक प्रो. के. के. मिश्रा जी नें ग्रुप व मध्यांचल प्रोफेषनल यूनिवर्सिटी के तहत संचालित कोर्सेस की जानकारी विघार्थीयों को दी। संचालन हेड अकेडमिक्स हरीश शर्मा नें किया. कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में आईटीआई डायरेक्टर झाबुआ विनोद कुमार जैन, वरिष्ट अध्यापक विजय कुमार अरोरा, थंादला हाईस्कूल प्राचार्य एम.सी. गुप्ता और शासकीय उत्कृषत विद्यालय के व्याख्याता एम.एस. खुराना उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित श्री खुराना ने कहा कि इंजिनियरिंग के क्षेत्र में कई अवसर है व आयोजक संस्थाओं से इंजीनियर बनकर निकले कई छात्र-छात्राए देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्यरत है और अच्छा वेतन प्राप्त कर रहे है. कार्यक्रम के दौरान जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया उनमें उपस्थित अतिथियों के साथ ही बाबूसिंह नायक, आर.एस. सिसोदिया, महेश पटेल आर.आर.कोड़े, सुश्री मिनल महेश्वरी दौलत गोलानी (मिडिया), हिमांश नायक, अनिल नायक, श्रीमति प्रियंका नायक, श्रीमति दुर्गा भुरिया श्रीमति प्रभा चतुर्वेदी श्री विक्रम गिरवाल श्रीमति हिना खतरी श्रीमति शीला सिसोदियास राजेन्द्र सिंह बघेल श्री एम. पाटीदार, एस.एस. चौहान, अशोक कुमार गुप्ता, यदुनन्दन सोलंकी, आर.के. चौरसिया संतोष पाटीदार, सुबोध सिंह यादव, राजेश कुमार दाहायत, सुरेन्द्र सिंह बारिया नेवसिंह ड़ोडवा आदि प्रमुख थे.