- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
संभागायुक्त, निगमायुक्त ने किया जीर्णोद्धार कार्यो का निरीक्षण
इन्दौर. संभागायुक्त संजय दुबे, निगम आयुक्त मनीष सिंह और आईडीए सीईओ गौतम सिंह द्वारा गोपाल मंदिर, राजबाडा एवं बांके बिहारी मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार व विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान संभागयुक्त श्री दुबे द्वारा गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की धीमी गति होने पर कांटेक्टर मेसर्स राजपुताना कंस्टक्शन कंपनी राजस्थान को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये. यह भी निर्देशित किया गया कि कार्य की गति बढाये, जिससे कार्य समय सीमा में हो सके. इसके साथ ही गोपाल मंदिर पर कार्यरत कंसलटेंट मेसर्स अर्जुन हबलानी द्वारा समय सीमा में डिजाइन व डाइंग नहीं उपलब्ध कराये जाने पर इन्हे भी शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये. राजबाडा में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यो में भी देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कांटेक्टर मेसर्स नोस्ते इंटरप्राइजेस रांची झारखण्ड को धीरे कार्य करने पर तथा यह जानकारी मिलने पर कि कांट्रेक्टर द्वारा पर्याप्त मात्रा में लेबर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. इस पर कांटेक्टर को निर्देशित किया गया कि बारिश के पूर्व यह कार्य किया जाना आवश्यक है. किंतु आपके द्वारा कार्य में गति नहीं लाई जा रही है. इससे समय पर कार्य पूर्ण नही हो पाएगा. संभागयुक्त श्री दुबे द्वारा कांटेक्टर मेसर्स नोस्ते इंटरप्राइजेस को कार्य में देरी करने तथा कार्य धीमी गति से करने पर टर्मिनेशन के लिये शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये. साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त कार्य के लिये संबंधित कांटे्रक्टर की रिस्क एंड कास्ट पर टेण्डर बुलाने की भी कार्यवाही की जाए ताकि कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके. संभागयुक्त श्री दुबे, निगम आयुक्त श्री सिंह एवं आईडीए सीईओ श्री सिंह द्वारा गोपाल मंदिर व राजबाडा तथा बंाके बिहारी मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार व विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त ऐतिहासिक धरोहरो का मूल स्वरूप बना रहे, इस हेतु विशेष ध्यान रखा जाए.