बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का स्वागत, चार स्थानों पर पौधरोपण 

इन्दौर. गत रविवार को इंदौर से एवं सोमवार को महेश्वर से प्रारंभ हुई बाणेश्वरी कावड़ यात्रा ने दो दिनों में 30 किमी पदयात्रा तय कर ली है। मंगलवार को सुबह गुजरी में सभी कावड़ का सामूहिक पूजन करने के बाद शुरू हुई यात्रा के दौरान जगह-जगह पौधरोपण, शिव रथ के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और मार्ग के छोटे-बड़े गांवों में स्वागत सत्कार का सिलसिला मानपुर तक चलता रहा।
आज सुबह गुजरी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला पर हजारों कावड़ का एक साथ पूजन करने के बाद जैसे ही कावडिय़ों का काफिला नगर से होकर निकलने लगा, जगह-जगह यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला के स्वागत का सिलसिला भी शुरू हो गया।
गुजरी में परशुराम सेना की ओर से उन्हें साफा बांधकर श्रीफल भेंट किया गया वहीं सिंघल परिवार की ओर से केशरिया दूध पिलाकर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। मानपुर घाट पर महांकाल राजा मित्र मंडल के दिनेश सारडा एवं आलोक सारडा ने जोरदार स्वागत किया।
इसी तरह यहां सुरेश भाटी एवं उनके साथियों ने फलाहार की व्यवस्था रखी थी। समूचे मार्ग में भजन गायकों ने भी अपनी भक्ति गंगा से कावडिय़ों का उत्साह बनाए रखा। इस दौरान 4 स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया।

Leave a Comment