30 कालोनियों को मिलेगी जल संकट से मुक्तिः सिलावट

मंत्री व सांसद ने किया निपानिया में पेयजल टंकी का लोकार्पण

इंदौर. अमृत योजना अंतर्गत अमृत पैलेस कॉलोनी में नवनिर्मित 35 लाख लीटर उच्चस्तरीय नर्मदा पेयजल पानी की टंकी व पाइप लाइन कार्य लागत राशि लगभग 23 करोड़ रूपये का जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं सांसद शंकर लालवानी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासीगण उपस्थित थे.

इस अवसर पर मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि निपानिया क्षेत्र के विकास कार्यो करने के लिये हमें कठिबद्ध है इसी क्रम में आज अमृत पैलेस कॉलोनी में लगभग 23 करोड़ रूपये की लागत से पानी की टंकी एवं जलप्रदाय लाइनों का लोकार्पण किया गया है. इस पेयजल टंकी से क्षेत्र की पेयजल समस्या से निदान मिलेगा.

साथ ही इस क्षेत्र की अमृत पैलेस, गोयल एवेन्यू, तिरुपति पैलेस, शुभ संपदा, निपनिया काकड़, बालाजी स्काईज, एस एस इंफिनिटस, विस्तारा सिटी, विस्तारा काकड़, डीपीएस काकड़, मेपल वुड्स, पिनेकल ड्रीम्स एवं अन्य स्थानों पर नर्मदा जलप्रदाय नियमित रूप से किया जा सकेगा. मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से पेयजल टंकी के निर्माण की मांग थी. आज यहां के नागरिकों के लिये बहुत खुशी का दिन है कि यहां पर मां नर्मदा का आगमन हुआ है. पेयजल टंकी से इस क्षेत्र की लगभग 30 से अधिक कालोनियों को जल संकट से निजात मिलेगी.

शेष कार्य जल्द पूर्ण किए जाएंगेः सांसद

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज बहुत ही शुभ अवसर है कि नवीन पेयजल टंकी के लोकार्पण से क्षेत्र की जल की समस्या का निदान हुआ है. इसके साथ ही इस क्षेत्र की सीवरेज लाइन व शेष रहे क्षेत्रों में जल वितरण लाइनों का भी शेष कार्य जल्द पूर्ण किया जायेगा. हमारा प्रयास है कि हर घर में एक नल होगा और हर नल में जल होगा, इसके लिये हम दृढ संकल्प लेते है।

Leave a Comment