जानापाव की पहाडिय़ों पर पौधरोपण

इन्दौर. जानापाव स्थित भगवान परशुराम की जन्म स्थली पर विप्र फाउंडेशन के देशभर से आए पदाधिकारियों एवं परशुराम महासभा इंदौर के सदस्यों ने आश्रम के महंत स्वामी बद्रीनंद महाराज के सान्निध्य में पौधरोपण किया.
इस अवसर पर जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा, राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री अरूण चतुर्वेदी, विधायक शंकरलाल शर्मा, फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक सुशील ओझा एवं अध्यक्ष बनवारीलाल श्रोत्रिय सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए विप्र पदाधिकारियों ने भी पौधे रोपे.
परशुराम महासभा के अध्यक्ष पं. पवन शर्मा, महामंत्री धरणीधर मिश्र, महासभा के संस्थापक वीरेंद्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा गुरूजी, पं. कैलाश पाराशर, पं. गोविंद शर्मा महू, पं. कैलाश गोवला, पं. लीलाधर शर्मा, पं. अरूण शर्मा, संजय मिश्रा, आशुतोष शर्मा, दिनेश दुबे, संजय दुबे आदि ने पौधों की देखभाल का संकल्प व्यक्त किया.
आश्रम के ब्रम्हचारी गोपालानंद ने बताया कि जानापाव पहाड़ी पर अंचल की सात नदियों का पवित्र उद्गम स्थल भी है. अंत में पं. पवन शर्मा ने आभार माना.

Leave a Comment