एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने देश के भीतरी इलाकों तक इंश्योरेंस के बारे में जागरूकता फैलाकर ‘किसान दिवस’ मनाया

दिसंबर. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने ‘किसान दिवस’ पर किसानों के लिए एक बीमा जागरूकता अभियान चलाया ताकि उनका वित्तीय समावेशन संभव हो सके। इस सिलसिले में राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, उड़ीसा तथा देश के अन्य राज्यों के 50 गांवों में कार्यशालाएं संचालित की गईं।

यह अभियान फसल बीमा और गैर-फसल बीमा समाधानों के बारे में किसानों को शिक्षित करने का लक्ष्य लेकर चलाया गया ताकि प्राकृतिक आपदाओं को झेलने में उनकी मदद हो सके।

पिछले कई ग्रामीण कार्यक्रमों के आधार पर हमने पाया है कि किसानों को बीमा संबंधी जानकारी से लैस होना ही चाहिए, जो आखिरकार ऋतु-चक्र का मुकाबला करने के एक जवाबी कदम के रूप में उनके लिए कार्य करेगी। ‘किसान दिवस’ हमारे किसानों के योगदान को स्वीकार व रेखांकित करने पर केंद्रित होता है, इसलिए यह दिन बीमा जागरूकता के बारे में बात करने के लिए सर्वथा उपयुक्त था। इससे खेती-किसानी से जुड़े नुकसान के चलते पेश आने वाले जोखिम को घटाने हेतु किसानों का सशक्तीकरण करने वाला लक्ष्य सिद्ध होगा।

Leave a Comment