लेखक आलोक शर्मा ने बनाया सबसे लंबी कविता लिखने का विश्व रिकार्ड

दादा-पोती पर लिखी है सबसे लंबी कविता

इंदौर. शहर के लेखक आलोक शर्मा ने लेखन में कई रिकार्ड्स बनाए हैं. इन्हीं में से एक रिकार्ड है सबसे लंबी कविता लिखने का. जिसे वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स ने मान्यता दी है. उनके इस रिकार्ड का प्रमाण पत्र शनिवार को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंग्लैण्ड के चेयरमेन डॉ. दिवाकर सुकुल ने दिया.
लेखक आलोक शर्मा द्वारा लिखी गई कविता एक छोटी लड़की महाकाव्य है. इसमें
7456 लाइन है और यह 264 पेज का है. श्री शर्मा की यह 18वीं पुस्तक है जिसने विश्व रिकार्ड बनाया है. श्री शर्मा को यह अवार्ड एक छोटे से कार्यक्रम में दिया गया. इस अवसर पर वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स के अध्यक्ष संतोष शुक्ल, मंजीत सिंह बग्गा और अन्य परिजन उपस्थित थे.
किताब की विषय में श्री शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक में दादा और पोती के प्रेम को दर्शाया गया है. दरअसल मेरी पोती अक्षता शर्मा 9 साल की है और अभी वह तीसरी क्लास में है. लेकिन जब मेरी पोती हुई थी तो बुहत बीमार थी. उसके दिल में दो छेद थे. डॉक्टरों ने तो मना कर दिया था कि नहीं बचेगी लेकिन परिवारवालों ने हार नहीं मानी और उसके लिए हरसंभव कोशिश की. यह नतीजा है कि वो अब स्वस्थ है.
इस कारण मेरा उससे बहुत लगाव हो गया है. इतना ही नहीं जब वह हुई थी तभी मैं औद्योगिक स्वास्ध्य विभाग में संचालक भी बना था. इसी लगाव ने मुझे कविता लिखने को प्रेरित किया. साथ ही इस कविता को लिखने का मकसद आज जो परिवार दूर हो रहे हैं, उन्हें कैसे बचाया जाए. यह भी है. यह पुस्तक 2 सितंबर को लांच होगी. जहां सौ से ज्यादा दादा-दादी और पोता-पोती उपस्थित होंगे. इसका भी एक रिकार्ड बनाया जाएगा और सभी आने वाले को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

Leave a Comment