एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर की चैकिंग, बीडीडीएस टीम ने डॉग की सहायता से जांची संदिग्ध वस्तुएं

इन्दौर. पुलिस की बीडीडीएस टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग की गई.

उल्लेखनीय है कि आईजी हरिनारायणचारी मिश्र और डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देशन में, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग लगातर की जाती है.

इस कड़ी में आज शहर की सुरक्षा के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के तीन इमली बस स्टेण्ड, गंगवाल बस स्टेण्ड, नौलखा बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी.

Leave a Comment