- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
व्यापारी से लूट की कोशिश, असफल होने पर किया हमला
इंदौर. चोइथराम मंडी में मंगलवार सुबह व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. व्यापारी के रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की. कुछ देर हाथपाई हुई लेकिन बदमाश लूट में कामयाब नहीं हो पाए. घायल अवस्था में व्यापारी को नजदीक एक निजी अस्पताल ले जाया गया,. घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है.
व्यापारियों के अनुसार चोइथराम मंडी में रोजाना की तरह विजय मुकाती अपनी दुकान 309 पर जा रहे थे. विजय जैसे ही मंडी कैंटीन के समीप पहुंचे घात लगाकर बैठे बदमाश ने हमला कर दिया. व्यापारी के पास रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान व्यापारी ने बदमाशों को रोकना चाहा तो बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से चेहरे पर हमला किया. बदमाशों ने गले और हाथ पर चाकू व ब्लेड से हमला बोला. मुकाती ने बैग नहीं छीनने दिया और साथ ही जमकर शोर मचाया, जिससे घबराकर बदमाश हमलाकर भाग निकले.
जैसे ही इसकी जानकारी मंडी के व्यापारियों को लगी उन्होंने एकत्रित होकर सुबह ही विरोध जताना शुरू कर दिया. वही व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसके चेहरे पर टांके आए है. घटना की जानकारी लगते ही मंडी प्रशासन के साथ पुलिस भी पहुंच गई थी. अब पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है और मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.