निगमायुक्त ने किया प्रस्तावित एमआर 5 रोड का निरीक्षण

इंदौर. आयुक्त प्रतिभा पाल ने वायर फैक्ट्री चौराहा वीआयपी रोड से सुपर कॉरिडोर के मध्य प्रस्तावित एमआर 5 रोड का सुबह 8.30 बजे से निरीक्षण शुरू किया गया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि 55 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से प्रस्तावित एमआर 5 रोड इंदौर वायर फैक्ट्री से बडा बांगडदा तक मास्टर प्लान में प्रस्तावित 5.6 कि.मी. लंबाई व 45 मीटर चौडाई से बनना प्रस्तावित है. इसके संबंध में आज निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए रोड मैप का भी अवलोकन किया. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान रोड का सर्वे करने एवं रोड में आने वाली बाधाओ को चिंहाकिंत करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए संपूर्ण मार्ग का अवलोकन किया.

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित एमआर 5 रोड के किनारे निर्धारित चौडाई में किसी भी प्रकार का नया निर्माण किया गया हो तो उसे चिंहाकित करने के साथ ही अब किसी भी प्रकार का प्रस्तावित रोड की चौडाई में नवीन निर्माण कार्य नही हो, इसके लिये भी संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए, निर्धारित चौड़ाई में किये गये निर्माण कार्य के उक्त रोड पर बन रही नई कालोनियो द्वारा रोड के निर्धारित चौडाई के अंदर किये गये निर्माण कार्य का रिमूवल कार्रवाई करवाने की के निर्देश दिए.

फुटपाथ निर्माण का एस्टीमेट बनाए
इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा सुपर कॉरिडोर चौराहा, बिजासन मंदिर के पास से व्यास ब्रिज, एअरपोर्ट रोड का भी निरीक्षण किया गया. यहां रोड के दोनों ओर रोड बाइंडिंग व फुटपाथ निर्माण के संबंध में व्यय का आंकलन कर एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये.

Leave a Comment