एक फीसदी लोगों तक ही पहुंचा तकनीक का फायदा

गूगल के चैनल सेल्स डायरेक्टर ने डॉक्टर्स को बताई नई टेक्नोलॉजी
इंदौर.  शहर में रहने वाले गूगल के चैनल सेल्स डायरेक्टर कार्तिक तनेजा जो की गूगल के लिए यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका का काम देखते है, आज अरिहंत हॉस्पिटल पहुचें . यहाँ उन्होंने हॉस्पिटल के स्टाफ और डॉक्टर्स के लिए आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में अपने विचार व्यक्त किये.
उल्लेखनीय है कि कार्तिक का जन्म इंदौर में ही हुआा है. उनके पिता डॉ डी.के . तनेजा एम. जी .एम मेडिकल कालेज के डीन रह चुके है. सेमिनार में कार्तिक ने युवाओं से कहा कि तकनीक का फायदा अभी तक सिर्फ एक फीसदी लोगों तक ही पंहुचा है, जबकि देश की अधिकांश समस्याओं को नई नई टेक्नोलॉजी के द्वारा हल किया जा सकता है.
टेक्नोलॉजी के माध्यम से गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार संभव है. कैंसर, डायबिटीज, हार्ट की बीमारियों को जल्द से जल्द पहचाना जा सकता है. अब आप लम्बे समय तक जीवित रह सकते है क्योंकि आपको पहले ही पता चल जाएगा कि आपको कौन सी बीमारी हो सकती है.
आज दिन ब दिन तकनीक सस्ती और सरल हो रही है. हर फील्ड चाहे वो शिक्षा हो, मेडिकल हो या ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है. सेमिनार की शुरूआत में डॉ प्रकाश  बगनानी और डॉ एम.एम  शर्मा ने  कार्तिक तनेजा  का स्वागत किया. डॉ मोनू जैन ने संचालन  किया और आभार प्रकट किया .

Leave a Comment