चार पीढ़ी ने एक साथ मनाया रक्षाबंधन

इंदौर. रक्षाबंधन पर्व पर जैन (भटेवरा) परिवार द्वारा 4 पीढ़ी ने एक साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. परिवार की बुआ और बहनोंने मायकों वालों को सरप्राइज दिया. इसके लिए वे एक महीने से तैयारी कर रही थी.
परिवार के प्रमुख मगनलाल भटेवरा (जैन) ने बताया कि परिवार के 90 से अधिक परिवारजनों ने फार्म हाउस पर आयोजित समारोह में 4 पीढ़ी की 25 बहनों और बुआओं ने अपने भाई की कलाई पर प्रेम की राखी बाँधी,भाई बहन के इस पर्व को मनाने के लिए बैंगलोर, अजमेर, उदयपुर, मैसूर, सूरत, ब्यावर, इंदौर से बहने शामिल हुई.
बैंगलोर से आयी मोनिका मुणोत ने बताया कि एक महीने पहले से हम सब बहनों और बुआओं ने इस बार एक साथ राखी मनाने का कार्यक्रम बनाया, और इसकी खबर हमने किसी को नहीं दी और ब्यावर से आई आशा देरासरिया ने बताया कि राखी से एक दिन पहले हम सब बहनें और बुआ एक साथ इंदौर पहुँची.
पूरे परिवार को हमने सरप्राइज दिया. रचना पिछोलिया ने बताया कि हमने एक महीने पहले ही इंदौर में कैटरिंग और फार्म हाउस बुक कर दिया था और इसकी जानकारी भी अपने मायके वालों को नहीं होने दी. मैसूर से आई वंदना नंगावत ने बताया कि इस बार का रक्षाबंधन पूरी तरह से मायके वालों के लिए सरप्राइज था. परिवार के प्रकाश जैन ने बताया कि 4 पीढ़ी के इस राखी समारोह में 2 साल के जैनम से लेकर 80 साल के दादाजी मगनलाल जी व दादीजी चाँदी बाई उपस्थित थी.

Leave a Comment