बच्चों को सिखाए इको फ्रेंडली गणेश बनाना

सम्वेदना शी विमन हेल्थ केयर सॉसाययटी की सदस्य दे रही ट्रेनिंग
इंदौर. गीली मिट्टी को हाथों से मलते हुए गणेश जी को आकार देना और इस आकार में फूल-सब्जियो के बीजों को छिपाने की कला बहुत रोचक रही.
सम्वेदना शी संस्था के सदस्यों ने कुछ ऐसी मूर्ति बनाने के ट्रेनिंग दी. अध्यक्ष सुनंदा यादव ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने और घर-घर अपने हाथों से बनाए गणेश जी स्थापित करने के उद्देश से हम लोग निचली बस्तियों, आश्रम स्कूल और आसपास के लोगों को मिट्टी के गणेश जी बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
गणेश जी बनाने के लिए मिट्टी और बेस भी हम ही उपलब्ध करवा रहे है. ये कार्य हम विगत 6 वर्षों से करते आ रहे हैं. इस कार्य में सम्वेदना शी के मेम्बजऱ् साथ होते है जो गणेश जी बनाने ने निपुण है.
कल हम इसी शृंखला में एक आश्रम में ककऱीब 25 बच्चियाँ हैं, उनको प्रशिक्षण देने जा रहे हैं. मिट्टी और पाटियाँ (बेस) के साथ. हम उम्मीद करते है कि बच्चे इस कला को आगे तक ले जाएँगे.

Leave a Comment