- Did you know Somy Ali’s No More Tears also rescues animals?
- Bigg Boss: Vivian Dsena Irked with Karanveer Mehra’s Constant Reminders of Family Watching Him
- Portraying Diwali sequences on screen is a lot of fun: Parth Shah
- Vivian Dsena Showers Praise on Wife Nouran Aly Inside Bigg Boss 18: "She's Solid and Strong-Hearted"
- दिवाली पर मिली ग्लोबल रामचरण के फैन्स को ख़ुशख़बरी इस दिन रिलीज़ होगा टीज़र
स्वदेशी मिल की झांकी को मिला प्रथम स्थान
इंदौर. इंदौर की गौरवशाली परम्परा का प्रतीक अनन्त चतुर्दशी चल समारोह श्रृद्धा, आस्था, उत्साह, उमंग और व्यापक जनभागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ। चल समारोह में निकली नयनाभिराम झाँकियों और अखाड़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हजारों लोगों का मन मोह लिया । चल समारोह को देखने के लिये नगर में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा गठित झाँकी तथा अखाड़ा निर्णायक समितियों द्वारा पुरस्कार के लिये सर्वसम्मति से श्रेष्ठ झाँकियों और अखाड़ों का चयन किया गया।
कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने चल समारोह सुचारू रूप से सम्पन्न होने पर इंदौर के नागरिकों, व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों, झाँकी आयोजकों और अखाड़ों के सदस्यों तथा मीडियाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
झाँकी निर्णायक समिति द्वारा अनुशंसित निर्णय निम्नानुसार है:-
प्रथम पुरस्कार – स्वदेशी मिल :- (कालका माता जी)
द्वितीय पुरस्कार – हुकुमचंद मिल :- (डिज्नीलैंड)
तृतीय पुरस्कार- मालवा मिल :-(भारत माता की रथयात्रा) और राजकुमार मिल :- (मेरा नाम जोकर)
विशेष पुरस्कार – कल्याण मिल:-(शंकर की जटा में गंगा)
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परम्परा के निर्वहन में दिये जा रहे मिलों के महत्वपूर्ण योगदान के मद्देनजर पुरस्कार चयन में केवल मिलों की झांकियों को ही शामिल किया गया था।
अखाड़ों के पुरस्कार
चल समारोह में अखाड़ों तथा व्यायाम शालाओं के युवाओं तथा बच्चों द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन तथा करतब दिखाये गये । शस्त्र कला की विधा को अखाड़ों तथा व्यायामशालाओं के कलाकारों ने इतनी विविधताओं तथा बारीकियों के साथ प्रस्तुत किया कि दर्शक देखते रह गये । निर्णायक समिति ने इस बार दो विधाओं बंदिश तथा लाठी संचालन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार के लिये अखाड़ों का चयन किया। निर्णायक समिति द्वारा इन प्रस्तुतियों की उत्कृष्टता के आधार पर निम्नानुसार निर्णय अनुशंसित किये गये हैं।
बंदिश वर्ग
प्रथम – छोगालाल उस्ताद व्यायामशाला
द्वितीय – गाजी गुरु व्यायामशाला और बिंदा गुरु व्यायामशाला
तृतीय – अहिरवार चैतन्य व्यायाम शाला और आदर्श व्यायाम शाला (मधुकर मरमट)
विशेष – चिमनलाल उस्ताद का अखाड़ा
लठ संचालन वर्ग
प्रथम – चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला
द्वितीय – महावीर व्यायामशाला और सार्वजनिक गांधी आदर्श व्यायामशाला (सूरजमल उस्ताद)
तृतीय – गुरुदास व्यायामशाला बड़ा गणपति और पवनपुत्र व्यायामशाला तिल्लोर खुर्द
विशेष – वीर बलवंत गुरु व्यायामशाला डमरु उस्ताद का अखाड़ा
बालक वर्ग
प्रथम – मोहन सिंह उस्ताद व्यायामशाला के अथर्व एवं वेदांश यादव
द्वितीय – गुरुदास व्यायामशाला दास बगीची के करण एवं गोविंद वर्मा
तृतीय – मस्त बजरंग व्यायामशाला के लखन एवं चारू यादव
विशेष – गुरु रविदास व्यायामशाला रुस्तम के बगीचा के विपिन सक्सेना
बालिका वर्ग
प्रथम – रामनाथ गुरु व्यायामशाला की रेणुका बोरासी
द्वितीय – कल्लन गुरु व्यायामशाला की संजना एवं आयुषी वर्मा
तृतीय – छोटू गुरु व्यायामशाला की लक्ष्मी वेद