रोहिनी ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल 

इंदौर. राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटीक्स दौड़ प्रतियोगिता में पटेल कॉलेज इंदौर की कंप्युटर साइंस सीएसई  बं्राच की प्रथम वर्ष की छात्रा रोहिनी इंगले ने तिहरी सफलता अर्जित की.
रोहिनी ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 4 गुणित 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड, 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल एवं 4 गुणित 100 मीटर रिले रेस दौड़ मेें गोल्ड मेडल जीतकर संस्था को गौरवान्वित  किया. रोहिनी इस प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर की एथलेटीक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधत्व करने के लिए चयनित हुई हैं।
रोहिनी इसके पूर्व नोड़ल स्तरीय स्पर्धा में 400 मीटर, 800मीटर रेस में गोल्ड़ व 100 मीटर रेस में सिल्वर मेड़ल जीत चुकी है.
इस उपलब्धि पर ग्रुप की चेयरपर्सन व चांसलर मध्यान्चल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी श्रीमती प्रीति पटेल, प्रो चांसलर मध्यान्चल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी डॉ. अजीत सिंह पटेल, एक्जीक्युटीव डायरेक्टर दिनेश सिंह पटेल, डायरेक्टर पटेल ग्रुप प्रो. के.के. मिश्रा, प्राचार्य डॉ. मनीष पाण्डे, हेड अकेडमिक्स हरीश शर्मा, स्पोर्टस इन्चार्ज प्रियांषु पांडे सहितपदाधिकारियों व व्याख्यातागणों ने भी हर्ष व्यक्त किया.

Leave a Comment