समाज बंधुओं ने इक्षुरस पीलाकर खुलवाया तपस्वियों का उपवास

इंदौर  । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पश्चिम क्षेत्र इन्दौर के तत्वावधान में सिद्धसाधक, प्रकांड विद्वान, युग दृष्टा, अरिहंत मार्गीय श्री ज्ञानचंद्रजी म.सा. आदिठाणा की पावन निश्रा में रिंग रोड़ स्थित डाकोलिया परिसर ( अक्षत गार्डन के पास) 50 ज्यादा वर्षीतप आराधकों का पारणा महोत्सव बुधवार 18 अप्रैल आचार्यों के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक  युवा राजेश जैन, सुभाष वन्यायक्या एवं अनिल बरडिय़ा ने बताया कि भव्य पांडाल में 5000 हजार लोगों की उपस्थिती में आचार्य ने महावीर के संदेशों से धर्म सभा को संबोधित किया। इसके पश्चात विशाल पैमाने पर पारणा महोत्सव का मुख्य उत्सव प्रारंभ हुआ। जिसमें समाज बंधुओं ने आचार्यों के सान्निध्य में तपस्वियों का उपवास इक्षुरस पीलाकर खुलवाया। श्री वर्धमान स्थानक जैन महासंघ पश्चिमी क्षेत्र से जुड़े  युवा राजेश जैन एवं संतोष मामा ने बताया कि 400 दिनों तक 1 दिन निराहार उपवास व एक दिन पारणा के माध्यम से हिसाब से इस व्रत की शुरूआत आदिनाथ भगवान ने प्रारंभ की थी। जिसे आज सभी समाज बंधुओं के मौजूदगी में अक्षत गार्डन डाकोलिया परिसर में खुलवाया गया।  भोजन संयोजक श्री मानमल मेहता एवं मनीष श्रीमाल ने 5000 हजार से ज्यादा लोगों की भोजन प्रसादी की व्यवस्था की थी। जिसमें सभी समाज बंधुओं ने भोजन प्रसादी का आनंद उठाया। जैन समाज द्वारा आयोजित इस महोत्सव के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया था। जिससे बाहर से आने वाले समाज बंधुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं महोत्सव के तहत सभी तपस्वियों का पारणा समाज बंधुओं एवं उनके परिजन द्वारा इक्षुरस (गन्ने का रस) से कराया गया। कार्यक्रम में शहर में विराजित 50 से ज्यादा साधु, संत, साध्वी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंतीलाल बरडिय़ा, राकेश डागा, सुभाष कीमती, भूपेंद्र नाहर, सुनील कुदार सहित हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया।

Leave a Comment