- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
लोहामंडी स्थित शंकरबाग के कासानी परिसर में एक गोडाउन में लगी आग

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्त के बाद पाया काबू
इंदौर. लोहामंडी स्थित शंकरबाग के कासानी परिसर में एक गोडाउन में रविवार देर रात को अचानक आग लग गई. यह आग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने पास के एक और गोडाउन को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग में बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
मिली जानकारी अनुसार चिराग जैन के अरिहंत सेल्स गोदाम में अचानक भीषण आग गल गई थी. यहां पर पाइप और कृषि उपकरण तैयार किया जाते हैं. गोडाउन में कृषि से जुड़े उपकरण और पाइप थे. जो आग की भेंट चढ़ गए। सबसे पहले पाइप ने आग पकड़ी. जो इतनी तेजी से फैली की। उसने पड़ोस के गोडाउन को भी अपने आगोश में ले लिया.
फायर ब्रिगेड के अनुसार शंकरबाग के कासानी परिसर में चार से पांच अगल-अलग गोडाउन हैं. इनमें से स्द्म प्लास्टिक के दाने, प्लायवुड व बारदान के गोदाम में रविवार रात को अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों से आग को बुझाए जाने का काम देर रात तक किया गया.
संकरा रास्ता होने के कारण वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फायर टीम के अनुसार पाइप में आग पकड़ने से इसने तेजी से फैलाना शुरू किया था. करीब 25 टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. नुकसानी का पता नहीं चल पाया है.