नगर निगम ने मच्छी बाजार में तोड़ा चार मंजिला जर्जर व खतरनाक मकान

इन्दौर. आयुक्त आशीष सिंह द्वारा शहर के खजरनाक व जर्जर मकान को तोडने के निर्देश दिये गये थे. उसी आदेशानुसार झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक द्वारा झोनवार कार्यवाही की गई और नगर निगम ने मच्छी बाजार में चार मंजिला जर्जर व खतरनाक मकान तोड़ा.
आयुक्त श्री सिंह द्वारा दिये गये क्रम में झोन क्रमांक 2 भवन अधिकारी श्री ओपी गोयल द्वारा नगर निगम द्वारा शहर में स्थित जर्जर व खतरनाक मकानो हटाने की कार्यवाही के तहत आज चांद बी यशंवत रोड मच्छी बाजार चौराहे के पास स्थित चार मंजिला खतरनाक व जर्जर मकान होने से निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जेसीबी, पोकलेन मशीन व लेबर गैंग द्वारा तोडा गया। उक्त जर्जर भवन में नीचे तले में 3 दुकाने व उपरी मंजली पर आवासीय बना हुआ था।

यशवंत रोड पर राजबाडा से आने वाला भारी यातायात होने से टेफिक बंद कर डायवर्ट किया गया तथा भवन के पास ही हाईटेंशन लाईन होन ेसे इसे बंद कर शट डाउन किया गया। साथ ही रिमूव्हल कार्यवाही के दौरान सुरक्षा व टेफिक हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया।

कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री ओपी गोयल, भवन निरीक्षक श्री राकेश शर्मा, सहायक रिमूव्हल अधिकारी श्री वीरेन्द्र उपाध्याय, श्री बबलु कल्याणे, श्री मुकेश खरेद्व श्री दिनेश सनोटिया, श्री कृष्णा श्रीवास्तव, श्री दिनेश तलनीकर व यातायात व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment