- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
अभिनव शेखर के होली सॉन्ग में साथ नजर आएंगे मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह
अभिनेत्री मौनी रॉय और अभिनेता वरुण शर्मा व सनी सिंह एक होली स्पेशल गीत में नजर आएंगे। इसे मीका सिंह और अभिनव शेखर ने गाया है। अभिनव ने कहा, “यह गाना वाकई में मेरे लिए खास है। मैं होली के लिए हमेशा से ही कुछ नया बनाना चाहता था। मीका पाजी और रेमो सर के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।”
संजय कुकरेजा द्वारा निर्मित इस गाने के वीडियो को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है। इसे बीलाइव म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा।अभिनव जिन्होंने अपने अगले 7 गीतों की शूटिंग पूरी कर चुके है, इस से पहले अभिनव ‘जोगी’ में स्नेहा नमानंदी और ‘लक्क बूम बूम’ में युविका चौधरी के साथ, तथा लवरफेहमी और हिंदुस्तान के गीतों में दिख चुके हैं.
इस गाने को संगीत आदित्य देव ने दिया है और अभी तक इसे टाइटल नहीं दिया गया है।होली के पूर्व अभिनव शेखर अपने प्रशंसकों को इस गाने से तोहफा लेकर आ रहे हैं.