इमरान खान थियेटर और ‘दिव्य दृष्टि’ के बीच कर रहे हैं भागदौड़

Related Post

अपने दिलचस्‍प कंटेंट और संगीता घोष, सना सईद, इमरान खान जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ स्‍टारप्‍लस का ‘दिव्‍य दृष्टि’ दर्शकों को बांधे हुए है। पिछले दो दशकों से भारतीय फिल्‍मों के साथ टेलीविजन में अपनी एक पहचान बनाने वाले इमरान खान अब थियेटर और नाटकों में लोगों का दिल जीतते नज़र आ रहे हैं।

‘दिव्‍य दृष्टि’ में बेरी की भूमिका निभा रहे इमरान खान ने कहा, ‘’मुझे थियेटर एक्टिंग स्‍कूल की तरह लगता है, जहां आप काफी कुछ सीख सकते हैं। इसलिये, मुझे लगता है कि शुरुआत करने के लिये कभी देर नहीं होती है।‘’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘’हालांकि, टेलीविजन से मुझे बेइंतहा प्‍यार है और इसलिये मैं अभी ‘दिव्‍य दृष्टि’ और थियेटर दोनों कर रहा हूं। ‘दिव्‍य दृष्टि’ का कॉन्‍सेप्‍ट वाकई बहुत ही आकर्षक है और मेरा किरदार भी । बेरी का मेरा किरदार, एक नकारात्‍मक किदार है, जिसमें थोड़ा हास्‍य भी है, यह काफी चुनौतीपूर्ण है। यही वजह है कि मैं चाहता था कि मैं इस शो का हिस्‍सा बनूं।‘’

इमरान खान को अपने नये-नये जुनून के साथ-साथ वह करते हुए देखना शानदार अनुभव है, जिसमें वह सबसे बेहतर हैं, यानी टेलीविजन।

Leave a Comment