- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
अनुसूइया स्कूल को खो-खो बालिका वर्ग में दि्वतीय स्थान
इंदौर. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में देवी अनुसूइया स्कूल ने 19 वर्ष बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान अर्जित किया.
अनुसूइया स्कूल के स्र्पोट्स ऑफिसर मिनल चौहान ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की गारमेंट पब्लिक स्कूल में 20-21 जुलाई को खेली गई खो-खो स्पर्धा में बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सेमीफाईनल में लोटस पब्लिक स्कूल को 7-1 से हराया फाईनल में 6-8 से एडवांस एकेडमी विद्यालय से सिकस्त हुई और इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था।
अत: देवी अनुसूइया विद्यालय से खुशी चौधरी, कनिका चौधरी, सुचिता चौधरी, जाग्रती पटेल , आरती जादोन , ज्योति पटेल, उमा जादोन, निकिता मंडलोई ने उत्र्कश प्रदर्शन किया इस उपलब्धी पर विद्यालय के डारेक्टर श्री सुभाष अग्रवाल , सोनम अग्रवाल एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रत्ना शार्मा व श्रीमती संगीता त्रिपाठी ने बधाई दी।