- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
भाजपा युवा मोर्चा ने भारत माता का पूजन कर शहीदों को किया नमन
इंदौर. भाजयुमो के द्वारा सांवेर विधानसभा के प्रत्येक गांव में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, उपचुनाव सह प्रभारी इकबाल सिंह गांधी, चुनाव संचालक मधु वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, युवा मोर्चा के सांवेर विधानसभा प्रभारी विधायक आकाश विजयवर्गीय, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा के नेतृत्व में आज झंडावंदन के साथ भारत माता की आरती कर, शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया .
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रवण चावडा ने बताया कि यह अनूठा कार्यक्रम सांवेर विधानसभा में पहली बार किया गया जिसके अंतर्गत विधानसभा की 105 ग्राम पंचायत के 279 गांवों में एक साथ सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक झंडा वंदन के साथ भारत माता की आरती व पूजन का कार्यक्रम ग्रामीणजनों की उपस्थिति और वरिष्ठ नेतागण के मार्गदर्शन में रंगोली, बनाकर व मिठाई वितरण कर किया।
इस अवसर पर देश की सुरक्षा में तैनात देश के लिये अपने प्राणों का बलिदान देने वाले विधानसभा में निवासरत सभी शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया एवं वर्तमान में भी जो वीर जवान सेना में सेवारत रहकर अपने प्राणों की परवाह किये बगैर देश सेवा कर रहे है, उन सम्माननीय सैनिकों के 173 परिवार के मुखियाओं का सम्मान करने का काम भी युवा मोर्चे के द्वारा किया गया।
सांवेर विधानसभा के सभी गांवों में यह कार्यक्रम अनिवार्य रूप से संपन्न हो सके इस हेतु युवा मोर्चा ने प्रत्येक गांव में एक प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त किया था, जिन्होने इस पूरे आयोजन की रूप रेखा बनाकर कार्यक्रम संपन्न कराया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ग्राम कुढाना में, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा कंपेल, प्रीमियम पार्क कॉलोनी में युवा मोर्चा प्रभारी आकाश विजयवर्गीय, ग्राम हतुनिया में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सरवन सिंह चावड़ा, साँवेर में व ग्राम सिमरोल में सावन सोनकर, ग्राम पालिया में उमराव सिंह मौर्य, रामस्वरूप गहलोत ने ग्राम अजनोद में, प्रेम सिंह ढाबली पूवडला दाई, विनोद चंदानी धर्मपुरी, सुरेश सिंह खेड़ी धन खेड़ी, अन्तर दयाल, रंजन सिंह चौहान पालिया, कैलाश चौधरी डकाचिया, घनश्याम नारोलिया जी पलासिया, दिनेश चौहान पीरकराड़ीया, भारतीय जनता युवा मोर्चा के साँवेर मंडल अध्यक्ष नितिन पटेल, पालिया मंडल के अध्यक्ष शिवपाल चावड़ा, खूड़ैल मंडल अध्यक्ष नीरज जागीरदार, शिप्रा मंडल अध्यक्ष दिलीप दरबार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंतिम ठाकुर, कार्यालय मंत्री, अखिलेश ठक्कर, जिला उपाध्यक्ष अजय पंवार, जिला मीडिया प्रभारी कमल अग्रवाल, भारत सिंह चिमली, दिलीप चौधरी भी अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में पहुंचे l