- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
ब्लू स्टार ने 75वीं वर्षगांठ पर 75 नये एसी मॉडल किए लांच
इन्दौर । एयर कंडीशियल रेफ्रिजरेशन कम्पनी, ब्लू स्टार लिमिटेड ने अपने प्लेटिनम जुबली वर्ष पर रुम एयर कंडीशनरों के 75 नये मॉडलो की शुरुआत की है। इन उत्कृष्ट एवं स्टाइलिश मॉडलो में अपनी रेटेड क्षमता से ऊपर एवं अधिक 30 प्रतिषत अतिरिक्त कूलिंग देने वाला ऊर्जा – कार्यकुशल इनवर्टर एसी भी शामिल है। यह भीषण गर्मी के दौरान बडे कमरों में भी तापमान को तेजी से नीचे लाने में सक्षम है और साथ ही कम बिजली खर्च करता है तथा बिजली की अधिक बचत के कारण आपके बिजली के बिल को कम करता है।
यह उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन, ब्लू स्टार की आउटडोर यूनिट के विशिष्ट हैवी ड्यूटी डिजाइन के कारण है जिसका वनज 1.5 टन 5 स्टार की इनवर्टर एसी के लिए लगभग 46 किग्रा है। इन इनवर्टर एसी की कीमत रु.33790 से प्रारंभ होती है। इसके अलावा, ग्राहक अग्रणी बैंकों एवं वित्तीय फर्मो के साथ जुडकर समझौते के माध्यम से आसान ईएमआई विकल्प एवं कैश बैक ऑफर के साथ आकर्षक शून्य प्रतिशत फाइनेंस फाइनेंस का भी लाभ उठा सकते है।
सभी ब्लू स्टार इनवर्टर एसी में पहले वर्ष के लिए सुनिश्चित व्यापक वारंटी और कम्प्रेंशर के लिए 10 वर्ष दीर्घकालिक वारंटी शामिल है। ब्लू स्टार ने 5.30 उच्च आईएसईईआर के साथ उच्च कार्यकुशल इनवर्टर एसी के नये रेंज का भी शुभारंभ किया है जो 4.50 आईएसईईआर के साथ वर्तमान 5 स्टार एसी की तुलना में 18 प्रतिशत कम बिजली खपत करता है। इस प्रकार यह ऊर्जा – कुशलता के क्षेत्र में नयें कीर्तिमान स्थापित करता है।
इसके अलावा, नये आधुनिक मॉडल में कुछ अनोखी विशेषताएं जैसे 0.1 डिग्री सेल्सियस और 0.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर उचित तापमान निर्धारण, पूरी कुशलता से कार्य करने हेतु कम्प्रेशर के लिए साउंड प्रुफ ध्वनिक जैकेट, तेजी से कूलिंग के लिए दोहरी रोटर तकनीक है और इसमें बिना अतिरिक्त वोल्टेज स्टेबलाइजर के 160 वोल्ट से 270 वोल्ट तक आसान प्रचालन के लिए डिजाइन किया गया इन बिल्ट वोल्टेज स्टेबलाइजर है।
ब्लू स्टार इनवर्टर एसी में वाई- फाई सक्षम विशेषताओं के साथ ग्राहक- केन्द्रित मोबाइल एप अपनी क्षमता एवं रिमोर्ट से मशीन का परिचालन एवं नियंत्रण के अलावा ग्राहकों को अपनी एसी प्रोफाइल उपयुक्त बनाने, बेहतर नियत्रण के लिए एसी को समूहित करने , जरुरत के अनुसार सेटिंग और घरेलू स्वचालन सिस्टम के साथ एप का एकीकरण प्रदान करता है।
इसके अलावा , यह एप ‘‘स्मार्ट बजट मैनेजमेंट‘‘ सुविधा भी पदान करता है जिसमें ग्राहक अपने बजट का उचित तरीके से प्रबंधन, अपने एसी की जानकारी के साथ ही विभिन्न समय एवं सोने की अवधियों के संबंध में अपने एसी का तापमान निर्धारित कर सकते है।
इंदौर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ब्लू स्टार लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रेसीडेंट सी.पी. मुकुंद मेनन ने कहा कि अतीत की तरह हमने एक बार फिर नये उत्पादों की शानदार रेंज शुरू की है जो अलग और स्टाइलिश है। ब्लू स्टार हमेशा ग्राहकों को एसे उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो अधिक कार्यकुशल और कम बिजली खपत करते हुए अतिरिक्त कूलिंग प्रदान करते हैं। ग्राहकों के एक बड़े वर्ग की जरूरत को पूरा करने के लिए सभी कीमत वर्ग में है। हम उत्पाद विकास, बिक्री के पश्चात सर्विस के साथ ही ब्रांड को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण निवेश जारी रखेंगे। हम इस वित्तीय वर्ष अपनी बाजार हिस्सेदारी को 13.5 प्रतिशत बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं।