ब्रह्माकुमारी बहनें कर रही जैविक खेती के लिए प्रेरित

इंदौर. प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय आश्रम की बहनों द्वारा अब गांव गांव जाकर किसानों को खेती के गुर सिखा रहे हैं तथा उन्हें जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन शीतल नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर किया गया.
इसके पश्चात  गुजरात से आए हुए ब्रम्हाकुमारी रेशमा बहन एवं ब्रम्हाकुमारी शीतल बहन के साथ बीके शक्ति तथा बीके छाया सहित आए हुए सभी यात्री भाई बहन ने मिलकर रथ के माध्यम से गांव में किसान भाई भाइयों बहनों को जैविक खेती के लिए करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
वहां जैविक खेती के लिए 11 तत्वों से बनने वाले अंक बना कर दिखाएंगे इसके अलावा नशा मुक्ति जैसे अन्य विषयों पर भी सभी ग्राम वासियों को सूचनाएं दी जा रही है जिससे वह सुखी और समृद्ध जीवन अपना बिता सकते हैं.
यह रात बरौली गांव में प्रवेश बरौली, रिंगनोद , धरमपुरी ग्राम भोलासल्ला के साथ साथ कई शैक्षणिक संस्थाओं जैसे अहिल्या आश्रम स्कूल श्री वैष्णव विद्यापीठ  में भी प्रवचन के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने की सेवाएं कर रहा है जिसमें लगभग 500 से 600 विद्यार्थी गण एवं 900 से 1000 ग्रामवासी भाग लिए तथा ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा दी गई सूचनाओं का लाभ उठाया.

Leave a Comment