- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ‘‘एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेन्टर’’ का उद्घाटन किया
इंदौर. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्दौर में फ्लाय ओव्हर ब्रिज उद्घाटन के पश्चात ग्रेटर ब्रजेश्वरी स्थित एडवांस्ड वेलनेस सेन्टर का उदघाटन किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु ‘‘आयुष वेलनेस सेन्टर’’ की स्थापना की बात कही थी। जिसे चरितार्थ करते हुये ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपलियाहाना इन्दौर में अत्याधुनिक आयुष वेलनेस सेन्टर स्थापित किया गया है।
यहाँ पर आयुष की विभिन्न चिकित्सा प्रणाली (आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी), होम्योपैथिक तथा योग) द्वारा नागरिकों की चिकित्सा की जा रही है। वेलनेस सेंटर के संचालक डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि यह मध्यप्रदेश में पहला आयुष वेलनेस सेंटर है, जिसका आज मुख्यमंत्रीजी ने उदघाटन किया है।
यहाँ पर विश्व स्तरीय आयुष चिकित्सा जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ योग, आयुर्वेद तथा होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां पर जोड़ो में दर्द, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, अनिद्रा, कमजोरी, सिरदर्द, माइग्रेन के साथ-साथ त्वचा रोग, पार्किंसन, किडनी की बीमारी एवं गठिया, अस्थमा, मोटापा, स्पोंडिलिटिस, वेरिकोस वेन, प्रोस्टेट तथा अप्लास्टिक एनीमिया का इलाज किया जा रहा है।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि यहाँ पर जटिल व असाध्य रोग के मरीजों को योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं होम्योपैथिक चिकित्सा दी जा रही है। साथ ही मनोचिकित्सा द्वारा भी लोगों को स्ट्रेस, एंजाइटी एवं डर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस संस्थान की स्थापना से इन्दौर सहित पूरे मध्य प्रदेश को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। ऐसे लोग जो प्राकृतिक चिकित्सा लेने के लिये प्रदेश के बाहर जाते थे, उन्हें अब इन्दौर शहर के मध्य में ही यह सभी सुविधायें मिल सकेंगी।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, डॉ. भूपेन्द्र गौतम, डॉ. वैभव चतुर्वेदी, डॉ. विवेक शर्मा, श्री दीपक उपाध्याय, श्री नानक कारपेंटर सहित अन्य महानुभव उपस्थित थे।