मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीर गोगादेव मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया

वाल्मिकी समाज ने किया मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन

इंदौर. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान पंढरीनाथ स्थित वीर गोगादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का साफा बांधकर अभिनंदन भी किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय, प्रताप करोसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वाल्मिकी समाज भारतीय संस्कृति का मुख्य आधार है। महर्षि वाल्मिकी ने रामायण की अदभुत रचना की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वाल्मिकी समाज की बदौलत स्वच्छता में इंदौर 4 बार देश में अव्वल रहा है। इनके सहयोग से इंदौर पांचवीं बार भी अव्वल बनेगा। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज के लोगों का मान-सम्मान और उनके उत्था न का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ‘‘एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेन्टर’’ का उद्घाटन किया

Leave a Comment