इंदौर जिले में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्रायरन

इंदौर. इंदौर के हुकुमचंद पॉलिक्लीनिक, एम.व्हाय.एच., राजश्री अपोलो अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हातोद में शुक्रवार 8 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्रायरन शुरू किया गया।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने हुकुमचंद पॉलिक्लीनिक पहुंचकर ड्रायरन प्रक्रिया का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशुचंद्र के साथ इस पूरी प्रक्रिया को क्रमशः देखा, सहभागिता की एवं संतोष व्यक्त किया।

हुकुमचंद पॉलिक्लीनिक में प्रथम तल पर ड्रायरन हेतु प्रतीक्षाकक्ष, वैक्सीनेशन रुम, आब्जर्वेशन रुम तथा AEFI रुम बनाया गया तथा आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस 108 की भी व्यवस्था की गई। ड्रायरन का आयोजन मतदान की तर्ज पर किया गया। जिसके तहत सर्वप्रथम हितग्राही को भेजे गये एसएमएस वैक्सीनेशन का मेसेज चैक किया गया, तदपश्चात पहचान पत्र वैरिफाई किया गया, पल्सऑक्सी मीटर से ऑक्सीजन सैचुरेशन तथा थर्मल गन द्वारा तापमान देख गया।

इसके पश्चात हितग्राही को प्रतीक्षाकक्ष में बैठाया गया, फिर उसे वैक्सीनेशन रुम में वैक्सीनेट किया गया और 30 मिनिट के लिए उसे ऑब्ज़र्वेशन रुम में बैठाया गया। इसी तल पर किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए AEF रुम बनाया गया है।

प्रवेश से लेकर निर्गम तक सभी स्थानों पर साईनेजेस तथा अभियान से संबंधित प्रचार- प्रसार सामग्री प्रदर्शित की गई है। विभिन्न स्थानों पर ड्रायरन के अंतर्गत कोविन एप के संचालन में तकनीकी संचालन मे त्रूटियां ‍देखी गई, जिससे सत्र संचालन में कुछ विलंब हुआ।

ड्रायरन प्रक्रिया के दौरान हुकुमचंद पॉलिक्लीनिक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया, कोविड नोडल डॉ. अमित मालाकार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता, झोनल चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष शर्मा, WHO के एस.एम. ओ. डॉ. सुधीर सोनी उपस्थित रहे।

Leave a Comment