स्वतंत्रता दिवस पर इंडेक्स अस्पताल परिसर में कोरोना वारियर्स का सम्मान

सत्यशोधक समाज अंतराष्ट्रीय ओबीसी समाज द्वारा पौधा रोपण कर शहीदों को याद किया गया

कोरोना संकट के बीच खतरनाक वायरस से लोगों को बचाने के लिए सम्पूर्ण रूप से समर्पित कोरोना वारियर्स को सम्मान देने के लिए आज इंडेक्स अस्पताल परिसर में सत्यशोधक समाज द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में सभी वारियर्स को समाज द्वारा सम्मान के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए एवं  शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। समाज की ओर से मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद श्री के.के. यादव जी मौजूद थे।

के.के. यादव जी ने कहा कि कोरोना योद्धाओं जैसे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी सफाई कर्मी यह सभी कोरोना से जंग में रात-दिन अपना कर्तव्य निभा रहे है। इनकी मेहनत और लगन को किसी भी हाल में भुलाया नही जा सकता.

उनके सम्मान में यह हमारी ओर से एक छोटी सी कोशिश है इसलिए आज हम इंडेक्स अस्पताल के चैयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया जी वाईस चैयरमेन मयंकराज भदौरिया एवं इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आर सी, मेडिकल कॉलेज डीन एस एम होल्कर, नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मौर्या, एसोसिएट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय सिंह ठाकुर ,कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति सिंह हाडा, को कॉर्डिनेटर डॉ धीरज शर्मा, डॉ.हिमांशु सिंह, नर्सिंग डायरेक्टर असलम खान, नितिन कोथवाल, डॉक्टर्स और उनके सुपरविज़न में काम कर रहे साथीयों का मैं अपने और अपने समाज की और से सम्मान कर रहे हैं.

साथ ही उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं , कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किये बिना मरीज़ों की सेवा में लगे रहे उनके निस्वार्थ प्रयासों से ही आज यहाँ से 1200 से भी अधिक मरीज़ कोरोना जैसी ख़तरनाक बीमारी हरा कर अपने घर जा चुके है।

Leave a Comment