पक्षियों के लिए सकोरे वितरिए किए

इंदौर. तितिक्षा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समर पार्क कॉलोनी में गर्मी में पक्षियों को दाना- पानी आसानी से मिल सके इसलिए सकोरे वितरित किये.
गर्मी में पक्षियों को पानी के लिए 200 सकोरे महिलाओ को वितरित किये, उनमें पानी भरकर रखना है जिससे गर्मी में पक्षियों को पानी पीने के लिए आसानी से मिल जाये.
संस्था की अध्यक्ष वैशाली यादव ने बताया कि अप्रैल, मई माह में हर 15 दिन में अलग-अलग जगह ऐसे कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे