- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
दिव्यांग बालक देव को मिला जीने का नया आधार

ज़िला प्रशासन की एक और संवेदनशील पहल
इंदौर. इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा मानवीय संवेदनाओं के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये जरूरमंदों के कार्य प्राथमिकता के साथ लगातार किये जा रहे है। आज हीं जिला प्रशासन ने एक और संवेदनशील पहल करते हुये दिव्यांग बालक देव बछाने को जीने का नया आधार दिया।बहुदिव्यांग इस बालक को एक ओर जहां आधार कार्ड मिल गया, वहीं दूसरी और उसके इलाज की शुरूआत भी हो गई।
बताया गया कि आज कलेक्टर कार्यालय में अपनी माँ के साथ पहुंचे इस बालक की समस्या को गंभीरता और मानवीय संवेदनाओं के साथ सुना गया। इसकी समस्या के निराकरण की तत्काल पहल की गई। देव बछाने जन्म से हीं बहुदिव्यांग है। इस दिव्यांगता के कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था।
कलेक्टर कार्यालय स्थित आधार केन्द्र में इस बच्चे का पंजीयन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आधार सेंटर के सुपरवाइजर फतह खान और पूजा से समन्वय स्थापित करते हुए किया गया। इस बालक को अब विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सहजता के साथ मिलेगा।
सुमन बाई निवासी धार रोड इंदौर ने बताया कि उसका यह बालक जो कि जन्म से विकासात्मक देरी के कारण दिव्यांग हो गया था। इस दिव्यांगता से थम इम्प्रेशन नहीं मिलने के कारण उसका आधार नही बन रहा था। मैं बहुत परेशान थी। इसे शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था।
सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता तिर्की ने बताया कि दिव्यांगता दूर करने के लिये इस बालक के इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है। इस बालक को अब जीने का नया आधार मिलेगा। जीवन में नई खुशहाली आयेगी।