शुक्रवार को करे ये महा उपाय और पाये माँ लक्ष्मी की कृपा

डॉ श्रद्धा सोनी
शुक्रवार के दिन मोली(कलावा) अपने हाथ पर बाँधे और अगले शुक्रवार को पुराना निकाल देवें और फिर नया बाँध लेंवे।यह उपाय करने से बरकत आती है।रुका हुआ काम और पैसा आने लगता है।
शुक्रवार के दिन गुड़हल का फूल माँ दुर्गा को अर्पण करने से सभी संकट दूर होते है ।
भूमि भवन और वाहन का सुख मिलता है।
आप सभी इस नवरात्रि में प्रतिदिन गुड़हल का पुष्प माँ दुर्गा को अर्पण करें।
आज अगर किसी की कुंडली के शुक्र नीच का हे या शुक्र 6 8 12 वें भाव में या फिर शुक्र की महादशा चल रही है तो आज सफेद वस्तु का दान करें।
कपूर और घी ब्राह्मण को देवे।