विश्व होम्योपैथी दिवस पर गुजरात में होने वाले सम्मेलन के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे इंदौर के डॉ. एके द्विवेदी

10 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व होम्योपैथी दिवस-2025, आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में हो रहा है सम्मेलन
“होम्योपैथी: एन इंटीग्रेटेड एप्रोच प्रेक्टिशनर्स प्रसप्रेक्टिव’ पर होगा विशेष सत्र
सीसीआरएच, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान संयुक्त रूप से कर रहे हैं दो दिवसीय आयोजन
इंदौर। विश्व होम्योपैथी दिवस-2025, 10 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में सीसीआरएच, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान संयुक्त रूप से 10 और 11 अप्रैल 2025 को गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में विश्व होम्योपैथी दिवस मना रहा है। इस कार्यक्रम में इंदौर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं सीसीआरएच, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी भी विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।
इसके लिए होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. ए.के. द्विवेदी को भी गांधीनगर में होने वाले सम्मेलन के विशेष सत्र में बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया है। डॉ. ए.के. द्विवेदी के अनुसार इस वर्ष हो रहा आयोजन अध्ययन, अध्यापन और अनुसंधान पर केंद्रित सम्मेलन होगा। 10 अप्रैल को इस सम्मेलन में एक विशेष सत्र होना है। जिसका शीर्षक “होम्योपैथी: एन इंटीग्रेटेड एप्रोच प्रेक्टिशनर्स प्रसप्रेक्टिव’ है।
इस सत्र में मेरे द्वारा 6 मरीजों जो ठीक हो चुके हैं की केस हिस्ट्री प्रस्तुत की जाएगी जिसमें होम्योपैथी चिकित्सा तथा योग और प्राकृतिक चिकित्सा तथा मेरे द्वारा इन मरीजों को उनकी बीमारी के लिए बताए गए उचित खान-पान अपनाकर वे लोग पूर्णत: स्वस्थ जीवन व्यतित कर रहे हैं इसे प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त 6 केस हिस्ट्री में रेडिक्युलोपैथी, सर्वाइकल, लम्बर, स्पांडोलाइटिस, कैंसर, कोविड के बाद की खांसी एवं निमोनिया तथा एनीमिया के मरीजों की रिपोर्ट, वीडियो सहित पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन शामिल है, प्रस्तुत किया जाएगा।