- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
तीसरे ओलंपिक पदक के लिए लगाऊंगा दम : सुशील
इंदौर। दो बार कुश्ती में ओलंपिक पदक विजेता देश के एकमात्र पहलवान सुशील कुमार अपने तीसरे पदक के लिए आशांवित है और टोक्यो ओलंपिक में भी अपना दावा मजबूत करने के लिए और कढ़ी मेहनत कर रहे है।
संक्षिप्त दौरे पर इंदौर आए सुशील ने कहा कि एशियन गेम्स में पदक न जीतना दुखद रहा, लेकिन इससे मुझे काफी सीख मिली है। चोट के कारण सुशील इस माह बुडापेस्ट में होने वाली कुश्ती चैंपियनशिप में भाग नहीं ले रहे है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी चोट से जल्द ऊबरने की कोशिश करूंगा, और आगामी स्पर्धाओं में नए जोश के साथ मैट पर उतरूंगा। सुशील ने गत वर्ष इंदौर में ही राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया था।
उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ द्वारा पहली बार अंडर-23 की स्पर्धा कराना अच्छा प्रयोग है, इससे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा। कुश्ती में भारत का भविष्य उज्जवल है, महिला पहलवान भी काफी अच्छा कर रही है और 2020 ओलंपिक में कुश्ती में भारत को और अधिक पदक मिलेंगे। विमानतल पर सुशील कुमार का सुदेश सांगते की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सुशील कुमार देवास के हाटपिपल्या में आयोजित राष्ट्रीय शालेय अंडर-17 कबड्डी स्पर्धा के शुभारंभ करने पहुंचे।