आसान उपाय से पाये लक्ष्मी जी की कृपा

डॉ श्रद्धा सोनी
– शुभ शुक्रवार माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए स्त्री जाति का सम्मान करें ।
– जिनकी कुंडली में शुक्र कमजोर है वो गाय को चावल और बूरा मिलाकर खाने को दे
– लक्ष्मी मंदिर में सफेद मिष्ठान्न का भोग लगाकर घी का दीपक जलाएं ओर नित्य लक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप करें
– श्री लक्ष्मी यंत्र की स्थापना विधिवत करनी चाहिए ।घर में कलह न करें ।
– सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
– माँ लक्ष्मी सबके घरों में संपन्नता बनायें रखें एसी शुभेच्छा के साथ |