- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
जॉर्जिया एंड्रियानी ने शीयर टॉप और होलोग्राफिक पैंट्स पहनकर ऐसे पोज दिए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे
जॉर्जिया एंड्रियानी अपने शानदार फैशन स्टाइल के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। फिर चाहे हॉट लुक में उनका मॉर्निंग वॉक हो या कोई हॉट फोटोशूट, हर एक लुक में वह अपने फैशन से कहर ढाती हुई दिखाई देती हैं। ऐसा ही कुछ हमें उनके रिसेन्ट फोटोशूट में देखने को मिला, जिसमें वह ट्रांसपेरेंट टॉप पहनकर अलग ही स्वैग में पोज मारती दिख रही हैं।
जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने फंस को उनके नए ऑउटफिट से किआ घायल। ब्लैक कलर का शीयर क्रॉप टॉप को पहेनकर छोड़े फंस के पसीने। जॉर्जिया ने इस टॉप के साथ पिंक कलर की होलोग्राफिक पैंट पहनी थी, जिसमें अलग ही शाइनीयर इफेक्ट नजर आ रहा था। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को स्टेटमेंट हार्ट चोकर और सिल्वर स्ट्रैपी हील्स के साथ पेयर किया।
मेकअप की बात करें तो जियोर्जिया ने पिंक आईशैडो, मस्कारा और विंग्ड आईलाइनर चुना। इस लुक को उन्होंने न्यूड लिपस्टिक, ब्लैक नेलपेंट और हाफ ब्रेडेड हेयरस्टाइल से पूरा किया। जॉर्जिया उन हसीनाओं में से एक हैं, जो न सिर्फ स्टाइलिश डीवा हैं बल्कि पोज देने के मामले में भी बहुत आगे हैं। उनके यह पोज़ देखकर फंस ने उनके डेडिकेशन की करि तारीफ।
अब तस्वीरें देखें,
काम के मोर्चे पर, जॉर्जिया जल्द ही श्रेयस तलपड़े के साथ वेलकम टू बजरंगपुर में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी।