फिल्म “सत्ते पे सत्ता” के रीमेक में नज़र आएंगे ऋतिक रोशन

“सुपर 30” की रिलीज़ से पहले ऋतिक रोशन के बारे में एक बड़ी खबर सामने आयी है, सूत्रों की माने तोह ऋतिक रोशन फराह खान द्वारा निर्देशित और रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित क्लासिक फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे
सूत्रों की माने तोह : ऋतिक फिल्म “सत्ते पे सत्ता” में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाएंगे lये एक अनोखी बात है की इससे पहले भी अभिनेता ने “अग्निपथ” के रीमेक में लेजेंड्री अभिनेता अमिताभ बच्चन की भूमिका निभायी थी जिससे दर्शकों द्वारा काफी सरहाया गया और अब अभिनेता दूसरी बार अमिताभ की भूमिका में आएंगे जिसके लिए दर्शक काफी उत्सुक्त है l
दिलचस्प बात यह है कि ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में पहली बार ऋतिक रोशन और रोहित शेट्टी एक साथ काम करेंगे।
“सत्ते पे सत्ता” में अभिनेता ऋतिक रोशन ,निर्देशक फराह खान और निर्माता रोहित शेट्टी की यह दिलचस्प तिगड़ी को एक साथ काम करते देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक्त है l
दर्शक ऋतिक की आगामी फिल्म “सुपर 30” का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है l इस बारे में आधिकारिक घोषणा करना अभी बाकी है दर्शक इस खबर को लेकर काफी उत्साहित है l