- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
नाले किनारे बने अवैध मकानो को हटाया
निगम ने की रिमूव्हल कार्रवाई
इन्दौर. आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नाला टेपिंग कार्य के दौरान नदी-नालो पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश के क्रम में निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जनता कालोनी क्षेत्र में नदी-नाले किनारे अतिक्रमण कर बनाये 29 मकानों को 3 पोकलेन व 3 जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई. कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी विवेश जैन, एसआर सितोले, सहायक रिमूव्हल बबलू कल्याणे, 80 से अधिक रिमूव्हल कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि वर्षों पुराने नाले के आसपास किए गए कब्जों और मकानों के निर्माणों को तोड़ने का अभियान निगम द्वारा शुरू किया गया है. दो दिन पहले निगम ने क्षेत्र के रहवासियों को नाले किनारे से कब्जे हटा लेने की चेतावनी दी थी. नाले किनारे बने 27 मकानों के हिस्से तोड़े जाएंगे. इन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
आज की गई कार्रवाई में एक मकान का हिस्सा तो नाले के बीचो बीच पिलर खड़ा करके बना लिया गया था कंडीलपुरा क्षेत्र में कई जगह नाले को संकरा कर वहां मकानों के निर्माण कर लिए गए थे. इससे नाला कई जगह तीन से चार फीट तो कई जगह पांच से आठ फीट रह गया था. इन निर्माणों को तोड़ा जा रहा है. आज भी कार्रवाई के अंतर्गत मकान तोड़े गए. 27 मकानों में कुछ तो कुछ रहवासियों ने तोड़ लिए बाकी को निगम ने कार्रवाई कर तोड़ा. इसे देखने के लिए रहवासी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे।