- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
जेईई मेन्स 2019 में फिटजी इंदौर के 3 छात्र टॉप-100 में
इंदौर. जेईई (मेंस) परीक्षा के घोषित परिणाम में फिटजी इंदौर ने हमेशा की तरह शानदार परिणाम दिए। फिटजी इंदौर के तनय शर्मा ने एआईआर-32 हासिल कर इंदौर को गौरवान्वित किया। तनय के साथ-साथ फिटजी इंदौर के अक्षत गुप्ता एवं रोहित देशपांडे ने क्रमशः एआईआर-83 एवं एआईआर-98 के साथ टॉप-100 में पूरे देश में अपनी जगह बनाई।
वहीं अन्य मेधावी विद्यार्थियों – अतुल्य शर्मा एआईआर-387, सौरभ मुंदडा एआईआर -786, मोहित ठाकुर एआईआर-989,
शौर्य तिवारी एआईआर-1578, नमन उपाध्याय एआईआर-1713, प्रक्षल सेक्रेटरी एआईआर-1785, निलय काला एआईआर -1889, शाह चिन्मय जितेन्द्र एआईआर-1995,
नवतेज मिश्रा एआईआर-2823, शशांक गुप्ता एआईआर-2885, ऋत्विक बघेल एआईआर-3298, भानुप्रताप सिंह सेंगर एआईआर-3718,
अनन्या चौधरी एआईआर-4598, रिशांक बरूवा एआईआर -4781,शोभित भार्गव एआईआर-4800, व्यंकट एस. बितरा एआईआर -5295, केतन के. डांगरे एआईआर -5958,
कीर्ति चतुर्वेदी एआईआर -6022, अमोल चौहान एआईआर -6602, सात्विक भटनागर एआईआर -6996,
अरवेंद्र एस. कुशवाह एआईआर -7020, अमन दीक्षित एआईआर -7356, अवि अग्रवाल एआईआर -7418, अक्षत कारूलकर एआईआर -4798, विनायक चौकसे एआईआर -7576,
राम शर्मा एआईआर – 8171,अजयसिंह पनवारएआईआर -9390, अक्षत वोरा एआईआर -9619, चिन्मय चोगांवकर एआईआर -9944 एवं अन्य छात्रों ने सफलता के इस अध्याय को आगे बढ़ाया।
विदित रहे कि सफल विद्यार्थियों में से 35 से ज्यादा ने 99 परसेंटाईल से ऊपर स्कोर अर्जित किया। फिटजी इंदौर के 333 छात्रों में से कुल 223 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया। वहीं फिटजी दिल्ली द्वारका सेंटर के छात्र शुभन श्रीवास्तव ने एआईआर-1 रैंक के साथ ऑल इंडिया में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ बाजी मारी है।
विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए बधाई देते हुए फिटजी इंदौर के सेंटरहेड अतिल अरोरा ने कहा “फिटजी में हम बच्चों को उनका बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें इस टफ परीक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं।” सफल छात्रों के लिए उनका संदेश था कि – “विद्यार्थियों को बचे हुए 25 दिन तक योजनाबद्ध तरीके से तीन घंटे के स्लाट में पढाई करनी चाहिए एवं परीक्षा हॉल में शांत रहते हुए प्रश्नों को अच्छी तरह पढ़कर साल्व करना चाहिए।”
27 मई को ये सफल छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे, जिसमें सफल होने पर उन्हें आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। इंदौर के साथ-साथ पूरे राष्ट्रीय स्तर पर इस अभूतपूर्व सफलता पर फिटजी सारे विद्यार्थियों एवं पेरेंट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।