- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
ट्री लाइटिंग के साथ इंदौर मैरियट होटल ने की क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत
इंदौर मैरियट होटल ने अपने मेहमानों और सहयोगियों द्वारा डोनेट की गई किताबों का उपयोग करके क्रिसमस ट्री बनाया।
इंदौर. उत्सव के इस मौसम में क्रिसमस को लेकर शहर में काफी रौनक है और इस त्योहार को खास बनाने की तैयारी शहर में जोर-शोर से चल रही है.
इस उत्सव के महीने में क्रिसमससेलिब्रेशन की शुरुआत करते हुए 2 दिसंबर 2018 की शाम को इंदौर मैरियट होटल में आकर्षक क्रिसमस लाइटिंग की गई।
इस खास मौके पर इंदौर मैरियट होटल के सबसे महत्वपूर्ण मेहमान यानी बच्चोंने फीता काटकर इस लाइटिंग का शुभारंभ किया।
इस दौरान होटल के जनरल मैनेजर भी बच्चो के साथ मौजूद थे।
क्रिसमस की इस खास सजावट के साथ इंदौर मैरियट होटल की लॉबी को बहुत ही सुंदर सजाया गया जिसमें क्रिसमस के प्रतीक यानी क्रिसमस ट्री और उसके आसपास रखे गिफ्ट मैरियट की विशेषताओंको और बढ़ा रहे थे। लाइटिंग के अलावा इंदौर मैरियट होटल में पारंपरिक सजावट का हिस्सा रहे ‘जिंजरब्रेड हाउस’ को भी बनाया गया।
क्लासिक क्रिसमस सजावट के लिए जिंजरब्रेड हाउस को शक्कर औरजिंजरब्रेड के आटे से बनाया जाता है। इसकी खूबसूरती को और बढाती है इस पर लगने वाली आइसिंग। इससे ऐसा प्रतीत होता है मानो घर किसी बर्फ की परत से ढका हुआ हो। होटल का वातावरण सांताविलेज की तरह लग रहा था।
सांता क्लॉज के बिना क्रिसमस मनाना नामुमकिन ही है। क्रिसमस लाइटिंग के दिन होने वाले ख़ास आयोजन में सांता क्लॉज ने बच्चों को तोहफे देकर खुशियां बांटी।
इंदौर मैरियट होटल अपने मेहमानों की उत्तम अतिथि सेवा करने के साथ-साथ अपने समाज की सेवा करने के सिद्धांतो के लिए जाना जाता है। इन्ही सिद्धांतो को ध्यान में रखते हुए इस साल क्रिसमस केमौके पर इंदौर मेरियट होटल ने अपने मेहमानों और सहयोगियों द्वारा डोनेट की गई किताबों का उपयोग करके क्रिसमस ट्री बनाया। महीने के अंत में, इन किताबों को क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयरसोसायटी नामक एनजीओ में दिया जाएगा।
इस अवसर पर इंदौर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर श्री देवेश रावत ने कहा– “पिछले साल की तरह इस बार भी इंदौर मैरियट होटल में सांता क्लॉज के आगमन और सजावट के साथ क्रिसमस कास्वागत किया है। इस बार का आयोजन बेहद खास है। इंदौर मैरियट होटल ने इस वर्ष एनजीओ के बच्चो को आमंत्रित किया है। हमे उम्मीद है कि इंदौर मैरियट होटल की यह कोशिश इन बच्चों केक्रिसमस को यादगार बना देगी।’”
यहां मल्ड वाइन, एप्पल सिडार के साथ प्लम केक स्टोलेन समेत क्रिसमस पर बनाए जाने वाले कई व्यंजन थे। इसके अलावा कुकीज, चॉकलेट और खरीदने के लिए कई ऐसी चीजें मौजूद थी जिसनेमेहमानों के लिए क्रिसमस को यादगार बना दिया। इस साल क्रिसमस को और विशेष बनाने के लिए किड्स ज़ोन बनाया गया जिसमें कैरोल सिंगिंग हो रही थी। साथ ही ग्रांड बॉल रूम में बच्चों के लिए एकजिंजरब्रेड हाउस बनाने की एक्टिविटी भी थी।